सभी से आपसी मिल्लत के साथ होली मनाने की कुमार गौरव ने की अपील

धीरज ।

गयाः गया के बिसार तालाब स्थित जदयू कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी ने अपने-अपने तरीके से होली के ऊपर अपनी बातों को रखा। युवा जदयू के प्रदेश नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने होली मिलन के मौके पर सभी से शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि हम सभी का ये भी दायित्व बनता है कि असहाय लोगों को उचित सहयोग करें ताकि वो भी होली को बढ़िया से मना सकें। होली रंगों का और आपसी मिल्लत का पर्व है। हमारी संस्कृति रही है कि इस रंगोत्सव के मौके पर आपसी भेद को मिटाकर एक हो जाते हैं, इस परंपरा को आगे भी निभाते रहना है। वहीं भूस्वामी बिल्डिकॉन्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गौतम कुमार द्वारा होली मिलन समारोह में आए सभी अतिथियों को अबीर-गुलाल लगाकर होली मनायी गई। श्री गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी हमेशा से चाहत रही है कि सबका अपना घर हो, होली ऐसी रंगीन हो सबकी सारे लोगों की जिंदगी खुशियों से भर जाए। जितने लोग इस होली मिलन समारोह में शामिल हुए उन्हें स्वरुचि भोज कराया गया। सभी ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर अमरेश कुमार,दिनेश यादव, शौर्य,सागर,सोनू,सुनील,विशाल, राजेश उपस्थित थे।