ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा कोर कमेटी के सदस्यों ने किया शोक सभा का आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी (गया बिहार)- ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के कोर कमेटी के सदस्यों ने नगर परिषद स्थित तिताईगंज निवासी अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक अनिल द्विवेदी के घर पहुंचकर पिता सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी की आकस्मिक मृत्यु का अनौपचारिक मुलाकात किया . इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी की आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए विप्र समाज की अपूरणीय क्षति करार दिया . वहीं दूसरी तरफ विप्र समाज के उपस्थित लोगों व ब्राह्मण जागृति मंच के कोर कमेटियों के सदस्यों ने संयुक्त रूप से स्वर्गीय सुरेंद्र द्विवेदी की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन कर 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया . एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य, शक्ति व साहस देने की कामना ईश्वर से किया . उपस्थित कोर कमेटी के सदस्यों ने स्वर्गीय सुरेंद्र द्विवेदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि श्री द्विवेदी ने विप्र समाज के लिए कई ऐसे कार्य किए हैं जो अनुकरणीय है . कोर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी प्रधानाध्यापक से अवकाश प्राप्त किए थे . वही पत्रकार विश्वनाथ आनंद ने कहा सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी होली के महापर्व पर होली गायन कर लोगों को मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद देने का कार्य किया करते थे . लेकिन इस वर्ष उनकी यादें लोगों के लिए अनुकरणीय है . शोक सभा के दौरान उपस्थित होने वालों में मंचीय उपाध्यक्ष अनुमंडल शाखा टिकारी के रामकृष्ण त्रिवेदी, प्रबल भारत पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह मंचीय सदस्य जितेंद्र मिश्र ,वरीय अधिवक्ता राजेश द्विवेदी, अजय पांडे, अनुमंडलीय सचिव शिव बल्लभ मिश्र, सुमित मिश्र ,सनी कुमार, परिजनों में अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक अनिल द्विवेदी, सेना जवान साकेत द्विवेदी, संजीव द्विवेदी सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है .