उद्यमियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से उद्योग विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन

दिवाकर तिवारी ।

नए उद्यमियों को दी जाएगी हर तरह से सहायता- निदेशक

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में गुरुवार को उद्योग विभाग के बिहार निदेशक पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में इंवेस्टर मीट से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नए उद्योग स्थापित करने वाले जिले के उद्यमी, विपाई में कार्यरत उद्यमी एवं बैंक उद्यमीयोंं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक के दौरान उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित ने उपस्थित पदाधिकारियों के साथ विपाई में उद्योग लगाने हेतु जमीन आवंटन से लेकर अनुदान प्राप्त करने तक विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि नए उद्योग लगाने हेतु निवेशकों को हर तरह की सहायता विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के उद्देश्य से विभिन्न उद्यमी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। जिसके माध्यम से उद्यमी खुद का उद्योग धंधा शुरू कर अन्य के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकते हैं। इस दौरान निदेशक ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना की भी समीक्षा की तथा इस अवसर पर कुछ लाभूकों को ऋण वितरण पत्र भी वितरित किया। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रोहतास सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।