शेरघाटी में आरक्षण के मुद्दे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला
चंदन मिश्रा ।
भारत बन्दी को लेकर शेरघाटी में दिखा व्यापक असर।
सुबह से ही सड़क पर नही दिखी बड़ी व छोटी वाहन।
शेरघाटी। देशभर में बुधवार को भारत बंद बुलाया गया इसी बीच शेरघाटी में आरक्षण के मुद्दे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और घंटो सड़क को जाम किया।वहीं जाम कर रहे लोगों को पुलिस काफी समझाने बुझाने में लगी रही बता दे कि बुधवार के सुबह से ही बंद के समर्थन पर लोग प्रदर्शन कर रहे थे और इसी वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा था ऐसे में पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी ऐसे ही भारत बंदी को लेकर सुबह से ही नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन बन्द रहा और बाजार भी बंद दिखे इस बंदी का असर शेरघाटी में मिला-जुला देखने को मिला। जबकि बिहार के कई हिस्सों में भारत बंद का असर सुबह से ही देखना शुरू हो गया था जबकि शेरघाटी समेत अनेक इलाकों में बंद के समर्थन में लोग सड़क पर लाठी डंडे वह नीले रंग का गमछा लेकर जय भीम के नारे के साथ सड़क पर वाहनों को रोकने एवं जाम लगाकर खड़ा करते हुए नजर आए।
इसी बीच शेरघाटी एएसपी डॉक्टर के रामदास ने भी लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया बता दे कि शेरघाटी- चेरकी मुख्य मार्ग दरियापुर के निकट लोगों ने बस बल्ले लगाकर घंटों जाम रखा और हंगामा किया।ऐसे में छोटे वाहन बड़े वाहन के अलावे अन्य वाहनों का आवागमन बाधित हुआ।बातचीत के दौरान कई सदस्यों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के पीठ के द्वारा 1 अगस्त को एससी एसटी ओबीसी के रिजर्वेशन में वर्गीकरण करने का फैसला जिस प्रकार से दिया गया है उससे केंद्र सरकार चुप्पी साधी हुई है।इससे बहुजन समाज के लोग स्वीकार नहीं कर रहे हैं इसी उद्देश्य के साथ एवं मांगों को लेकर भारत बंदी का ऐलान किया गया है।वही इस बंदी को लेकर एंबुलेंस समेत कई आवश्यक वाहन भी सड़क पर खड़े नजर आए और पुलिस बल भी तैनात किए गए।
बता दे की नेशनल हाईवे 2 पर लोगों ने सड़क जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल और आरक्षण के मुद्दे को वापस लेने की बात कही वहीं दूसरी तरफ दरियापुर चेरकी समेत कई जगह पर बंदी का असर देखने को मिला और लोग अपने-अपने दुकान बंद कर घर में दुबके रहे वही इस बंद को लेकर शेरघाटी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार एवं अन्य पुलिस बल के लोग भी जगह-जगह पर घूम-घूम कर लोगों को समझाते हुए नजर आए।और जाम हटाते हुए दिखे ताकि लोगो कोई समस्या नही हो सके।वही इस बंदी का व्यापक असर होने से यात्रियों को आता गवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लोग अपने कंधे पर मोटरी लेकर सामान लेकर बस वहां को ढूंढते नजर आए लेकिन बंदी के व्यापक असर होने के कारण लोगों को एक आसान से दूसरे स्थान पर जाने में काफी समस्या हो रही थी राहगीरों ने बताया कि इस बंदी के कारण किसी प्रकार का माल वाहक वाहन वाहन एवं पैसेंजर वहां नहीं मिल रहा है जिससे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में काफी समस्या हो रही है।