दशरथ मांझी के 17वीं पुण्यतिथि पर निकाली जाएगी विशाल मोटरसाइकिल रैली ,तैयारी का लिया जायजा

मनोज कुमार ।

आगामी 17 अगस्त को विश्व प्रसिद्ध कर्मयोगी पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के 17 में पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरुप राष्ट्रीय मुशहर भुइयां विकास परिषद ,गया की ओर से विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी जो बोधगया कालचक्र मैदान से भूसूंडा मुफस्सिल मोड राजापुर भिंडस होते हुए पवित्र समाधि स्थल गहलोर घाट को जाएगी वहां जाकर श्रद्धांजलि सभा की जाएगी उनकी याद में 2 मिनट का मौन धारण कर शारदा सुमन अर्पित किया जाएगा जगह-जगह लोग स्वागत के लिए तैयारी कर रहे हैं इसमें मुख्य रूप से बोधगया राजापुर भूसंडा बालापर पथरोरा सहित दर्जनों जगह का चिन्हित किया गया है ।

https://www.youtube.com/watch?v=XtweO5QkkfM
कार्यक्रम के संयोजक ई.नंदलाल मांझी शंकर मांझी दिना मांझी नारायण प्रसाद मांझी नरेश मांझी और राजेश सदा ने कहा कि यह आयोजन पिछले 10 वर्षों से किया जा रहा है उनकी याद में श्रद्धांजलि स्वरुप बाइक रैली निकालकर गया जिला के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरती है साथ ही पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के विचारों को प्रसारित प्रसारित करती है । मालूम हो किकई वर्षों से दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग उठती रही है इस दिशा में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी के द्वारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर पूर्व में प्रस्ताव दिया गया है। इस मौके पर सुधीर कुमार आनंद कुमार सिंटू कुमार राकेश मांझी,रामस्नेही मांझी ,धर्मेंद्र मांझी ,मनोज मांझी ,पंकज कुमार,सुरेश मांझी मुखिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।*