94.6% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले साहिल राज को महामहिम राज्यपाल ने किया सम्मानित

IMG-20250630-WA0056

94.6% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले साहिल राज को महामहिम राज्यपाल ने किया सम्मानित

— सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर जमालपुर के छात्र को मिला राज्य स्तरीय गौरव

सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर जमालपुर के बारहवीं कक्षा के छात्र साहिल राज को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए महामहिम राज्यपाल बिहार आरिफ मोहम्मद खान द्वारा मोमेंटो एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। साहिल ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 94.6% अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि अपने समर्पण और परिश्रम का भी परिचय दिया।

यह सम्मान केशव सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, केशवपुरम, मरचा मर्ची, पटना में भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के तत्वावधान में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर साहिल के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में क्षेत्रीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख राणा प्रताप, प्रदेश मंत्री भरत पूर्वे, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, विभाग प्रमुख विनोद कुमार, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य छठु साह सहित विद्या भारती के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने साहिल की सफलता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

महामहिम राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि “विद्या भारती के इस प्रयास के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल प्रोत्साहन मिल रहा है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए आयाम भी स्थापित हो रहे हैं।”

इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर जमालपुर के प्रधानाचार्य छठु साह ने कहा, साहिल की सफलता पूरे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। यह हमारे शिक्षकों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयास का प्रतिफल है।”

विद्यालय के उपप्रधानाचार्य संतोष कुमार ने कहा, “साहिल राज ने यह सिद्ध कर दिया कि लक्ष्य निर्धारित कर यदि पूरी निष्ठा से प्रयास किया जाए, तो सफलता निश्चित है।”

विद्यालय के सचिव चंद्रशेखर खेतान ने भी साहिल और उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह सफलता न केवल साहिल की है, बल्कि हमारे विद्यालय की संस्कारयुक्त शिक्षा पद्धति की भी पुष्टि है।”

विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं प्रबंधन समिति ने साहिल राज और उनके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है। निश्चित रूप से यह सम्मान अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।