एथलेटिक्स चैंपियनशिप में विजेता बना एथलेटिक्स क्लब और उपविजेता बना द डीपीएस..

IMG-20250630-WA0050

रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी

जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का ओवरआल चैंपियन एथलेटिक क्लब सासाराम बना, जबकि उप विजेता का खिताब द डीपीएस, बिक्रमगंज को दिया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह पर बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव कुश कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर शिवपुर की मुखिया श्वेता सिंह भी उपस्थित रही। प्रतियोगिता में कुल 95 अंकों के साथ एथलेटिक क्लब, सासाराम चैंपियन बना जबकि 70 अंकों के साथ द डीपीएस, बिक्रमगंज को उप विजेता। प्रतियोगिता में सभी वर्गों के सर्वश्रेष्ठ एथलीट को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें बालक अंडर 12 आयु वर्ग में द डीपीएस बिक्रमगंज के अभिराज को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार दिया गया। बालिका वर्ग में संत अन्ना बुढन की सुमन कुमारी को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार दिया गया। बालक अंडर 14 आयु वर्ग में द डीपीएस बिक्रमगंज के सत्यम कुमार को बालिका वर्ग में द डीपीएस बिक्रमगंज की ही सुहानी कुमारी को बालक अंडर 16 आयू वर्ग में सासाराम एथलेटिक क्लब के चंदन कुमार को, प्लस टू हाई स्कूल पचपोखरी की काजल कुमारी को बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार दिया गया। बालक अंडर 18 आयु वर्ग में उच्च विद्यालय शिवपुर के अमरजीत चौधरी को, बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय अवधेश नगर बेलवाई की गोल्डी कुमारी को, बालक अंडर 20 आयु वर्ग में मुस्ताक अंसारी उच्च विद्यालय शिवपुर को, बालिका वर्ग में एथलेटिक क्लब सासाराम के कुसुम कुमारी को, पुरुषों के वर्ग में करगहर के उत्पल कुमार को और महिला वर्ग में कोचस की मोनिका कुमारी को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब दिया गया। वहीं ग्रुप चैंपियन का खिताब भी चैंपियन टीमों को प्रदान किया गया। जिसमें बालकों के अंडर 12 आयु वर्ग में द डीपीएस बिक्रमगंज को ग्रुप चैंपियन घोषित किया गया। बालिका वर्ग में भी द डीपीएस बिक्रमगंज की टीम चैंपियन रही, बालक अंडर 14 आयू वर्ग में और बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में भी द डीपीएस बिक्रमगंज की टीम चैंपियन रही वहीं बालकों के अंडर 16 आयु वर्ग में चौखंडा चितौली की टीम चैंपियन रही। बालिका वर्ग में प्लस टू हाई स्कूल शिवपुर की टीम चैंपियन बनी। बालक अंडर 18 आयु वर्ग में प्लस टू हाई स्कूल अवधेश नगर बेलवाई की टीम ने बालिका वर्ग में भी चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। बालकों के अंडर 20 आयु वर्ग में एथलेटिक क्लब सासाराम की टीम ने चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। साथ ही एथलेटिक क्लब सासाराम की टीम ने बालिका वर्ग में भी तथा पुरुष और महिला वर्ग में भी चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में तकनीकी पदाधिकारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमें सत्येंद्र कुमार, शशि कांत कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, अंतिम राज, मिथिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, राजेंद्र सिंह, नैंसी कुमारी, श्रद्धा कुमारी, राणा प्रताप सिंह, उपेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, मुन्ना बोल्ट सहित कई लोगों ने सहयोग दिया।