जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण नहीं हुआ कांटी क्षेत्र का अपेक्षित विकास: अजीत

राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार मंगलवार को कांटी क्षेत्र के छितरपट्टी गांव में किसान- मजदूर, युवा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सैकड़ो लोगों से रूबरू हुए। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों का समस्या सुना एवं मौके पर अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया। स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री के समक्ष सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड नहीं बनाए जाने,अनावृष्टि के कारण व्याप्त पेयजल संकट, दाखिल खारिज एवं अन्य कार्यों में अंचल कार्यालय में हो रही परेशानी, विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति में की जा रही लापरवाही, अनावृष्टि के कारण किसानों को हो रही परेशानी सहित कई ज्वलंत समस्या रखा। पूर्व मंत्री श्री कुमार ने लोगों के समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं उसके निदान के लिए सक्षम अधिकारियों से बात कर त्वरित कारवाई कराने का भरोसा दिलाया।
जन संवाद कार्यक्रम के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में बने समस्या का मकरजाल के लिए कांटी के जनप्रतिनिधि पूरी तरह जिम्मेवार हैं। उनके उदासीनता के कारण बीते 10 वर्षों में कांटी क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने लोगों को आस्वस्त करते हुए कहा कि आप चिंता न करें, हम लड़ाई लड़कर आपके क्षेत्र का सर्वांगीण विकास, बेरोजगारों को रोजगार व सम्मान हर हालत में दिलाएंगे।जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष सरोज कुमार तिवारी ने किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार सिंह, विवेक रंजन, मनोज तिवारी, डॉक्टर अमरेश कुमार, वार्ड सदस्य मोहम्मद मेराज, संजीत सहनी , शंकर सहनी, वीरेंद्र सहनी, सदिक मियां ,ओम प्रकाश शाह , हैदर अंसारी आदि ने जन संवाद कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाया।