मानिक परासी पैक्स चुनाव में भारी उत्साह,64 फीसदी से अधिक मतदान,देर रात तक चलेगी मतगणना

चंद्रमोहन चौधरी.
बिक्रमगंज .काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मानिक परासी पंचायत में गुरुवार को हुए पैक्स चुनाव के दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला । सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई,जो शांतिपूर्ण ढंग से शाम 4:30 बजे तक चली । मतदान केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय मानिक परासी में चार बूथ बनाए गए थे,जहां कुल 2263 मतदाताओं में 1640 पुरुष व 623 महिला मतदाता शामिल हैं । इस चुनावी मैदान में दो बार पैक्स अध्यक्ष रह चुके अनिल प्रसाद एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । वहीं उनके प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार तिवारी जो पूर्व में दो बार चुनाव हार चुके हैं,तीसरी बार मैदान में डटे हुए हैं । चुनावी मुकाबला रोचक होने के कारण मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया । गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद मतदाताओं का जोश कम नहीं हुआ । 90 वर्षीय वृद्ध बुधन राम ऑटो से अपने बेटे के साथ मतदान केंद्र पहुंचे । उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा परम कर्तव्य है और उन्होंने अपने मत का प्रयोग विकास व किसानों के हित में किया है । शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही ।
मतदान केंद्र के बाहर मुख्य द्वारा पर काराकाट थाना के पुलिस पदाधिकारी मिथलेश कुमार राम अपनी टीम के साथ मुस्तैद दिखे । वहीं मतदान केंद्र के अंदर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह,सीओ डॉ रितेश कुमार,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवाशीष कुमार,थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार,सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार व रितेश कुमार तथा अन्य अधिकारी मतदान प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी करते रहे । चारों बूथों की निगरानी में थाना के पुलिस अधिकारी दया शंकर साह,निशांत कुमार, अनिता कुमारी,सिपाही रेनू कुमारी, अन्य अधिकारी समेत सुरक्षाकर्मी तैनात रहे । बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग साढ़े चार बजे तक करीब 64.20 फीसदी मतदान संपन्न हुआ । मतदान संपन्न होने के बाद गोड़ारी स्थित प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा । मतगणना के लिए दो टेबल बनाए गए हैं और देर रात तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है ।ग्राम पंचायत मानिक परासी का यह पैक्स चुनाव जहां राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है,वहीं मतदाताओं की भागीदारी ने इसे और भी सराहनीय बना दिया है ।