तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो वाहन ने 60 वर्षीय ब्यक्ति को कुचला घटना स्थल पर हुई मौत

WhatsApp Image 2025-06-04 at 6.54.06 PM

मनोज कुमार ।

आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर कई घंटों तक किया सड़क जाम!

बिहार के जिले मे तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो वाहन ने 60 वर्षीय साईकल सवार ब्यक्ति को कुचला घटना स्थल पर ब्यक्ति की हुई मौत आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर गया प्रेतशीला रोड को किया जाम सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस पहुची और मामले को शांत कराने मे जुटी यह घटना गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के बतसपुर प्रेतशीला की हम आपको बता दे कि मृतक का नाम रामचंद्र यादव है और ग़या जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के बतसपुर का रहने वाला था!

वही इस संदर्भ मे मृतक के परिजन ने बताया रामचंद्र यादव अपने घर से साईकल लेकर बाजार जा रहे उसी क्रम मे बतसपुर के पास तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकल ने रामचंद्र के साईकल मे मारी धक्का और रोड पर गिर गए उसी क्रम मे तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने कुचल दिया जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर हो गई! उन्होंने यह बताया कि सूचना मिलते ही गाव के लोग जुट गए और मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर गया प्रेतशीला रोड को कई घंटों तक जाम किया उन्होंने यह भी बताया कि स्कॉर्पियो के ड्राईवर और मोटरसाईकल सवार ग्रामीणों ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया! वही इस संदर्भ में प्रखंड विकासपदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बतसपुर के रहने वाला 60 वर्षीय ब्यक्ति जिनका नाम रामचंद्र यादव है वो अपने घर से साईकल से बाजार निकले थे उसी क्रम मे गया प्रेतशीला रोड पर तेजरफ्तार आ रही मोटरसाइकल संवार ने मारी टक्कर और और रोड पर गिर गए उधर से तेज रफ्तार आ रही स्कार्पियो ने रामचंद्र यादव को कूच दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई और आक्रोशित लोगों मुआवजे की मांग को लेकर कई घंटों तक सड़क जाम कर दिया वही सूचना मिलते ही सभी आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और स्कार्पियो सवार और मोटरसाईकल सवार को पुलीस ने ग़िरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है और जो भी बिहार सरकार के द्वारा जो योजना के तहत राशि दिया जाता है उसे मृतक के परिजनों दिया जाँ रहा है!