गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने वाले चार कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा

WhatsApp Image 2025-06-04 at 6.54.37 PM

मनोज कुमार .

बिहार के गया जिले मे पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने वाला चार कुख्यात अपराधियों को गया पुलिस ने ग़िरफ़्तार किया है नक्सली पर्चा और मोबाईल किया बरामद ये उक्त बाते गया के सिटीएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी! वही इस संदर्भ मे गया के सिटीएसपी रामानन्द कुमार कौशल ने बताया कि गया पुलीस ने गुरुआ थाना क्षेत्र से चार कुख्यात अपराधियों को ग़िरफ़्तार किया है

जो नक्सलियों के नाम पर बड़े बड़े कंस्ट्रक्शन और इट भट्टा के मालिक से लेवी मांगने का काम करता था! जब इसकी सूचना मिली तो गया पुलीस के द्वारा एक स्पेशल टीम गठित कर गुरुआ थाना क्षेत्र चार कुख्यात अपराधियों को ग़िरफ़्तार किया गया है! इनके पास से नक्सली पर्चा और मोबाइल बरामद किया गया है उन्होंने यह भी बताया कि इन चारो अपराधियों पर गया मे चार मामले दर्ज है और औरंगाबाद 6 मामले दर्ज है! और इन चारो को क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाला जा रहा है!