सफाई मजदूरों असंगठित छेत्र के कार्य करने के दौरान जान गवाने वाले सभी शहीद को श्रद्धांजलि

WhatsApp Image 2025-05-02 at 4.47.39 PM

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर नगर निगम नगर परिषद नगर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों सफाई मजदूरों असंगठित छेत्र के कार्य करने के दौरान जान गवाने वाले सभी शहीद कर्मचारीयों मजदूरों को पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया है। इस मौके पर महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास उपाध्यक्ष अरविंद सिंह , उपाध्यक्ष देव नाथ सिंह , कोषाध्यक्ष देवराज कुमार, सचिव जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार,

संयुक्त सचिव मिथलेश भारती , राम एकबाल पासवान महावीर पासवान रामानुज पासवान ज्ञानी राम रंगाली रविदास , सुनील रविदास गंगा पासवान बनारसी मांझी आदि ने निजी करण ठेका प्रथा समाप्त करने एवं पटना नगर निगम में कार्य करने के दौरान वाहन दुर्घटना व भु गर्भ नालों की सफाई करने के दौरान मृत कर्मियों के आश्रितों को स्थाई नियुक्ति किया जाय। नन्द किशोर दास प्रधान महासचिव पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ बिहार ।