औरंगाबाद को अपराध मुक्त जिला बनाने एवं अपराध कर्मियों पर नकेल कसने हेतु औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

WhatsApp Image 2025-04-30 at 9.09.12 PM

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद: ( बिहार ) औरंगाबाद को अपराध मुक्त जिला बनाने एवं अपराधियों को नकेल कसने में औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है! इस संबंध में ट्रैफिक डी.एस.पी. मनोज कुमार ने समाहरणालय स्थित पुलिस – अधीक्षक के सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस – अधीक्षक, औरंगाबाद के द्वारा औरंगाबाद को अपराध मुक्त जिला बनाने एवं अपराध कर्मियों पर नकल करने हेतु हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराध के कांड में वंचित अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है! इसके बाद कहा कि सक्रिय पुलिसिंग के तहत औरंगाबाद पुलिस ने गृह भेदन के कांड में सोना, चांदी के आभूषण के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है! उन्होंने आगे कहा कि विगत दिन दिनांक – 08 / 4 / 2025 को जम्होर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम – कर्मा में कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा रात्रि में घर में घुसकर नगद लगभग 60,000, सोना, चांदी एवं अन्य मूल्यवान वस्तु जिसकी कीमत लगभग 1,10,000 रूपये की चोरी की गई थी! इस संदर्भ में जम्होर थाना कांड संख्या – 91/ 25 दिनांक – 08 / 04 /2025 को सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी! इसके बाद कहा कि कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस – अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा एस.डी.पी.ओ. सदर – 01 के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. का गठन कर कांड का त्वरित उद्दभेदन एवं संलिप्त अभियुक्तों की अभिलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था! गठित एस.आई.टी. द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर एस.आई.टी. द्वारा कांड का सफल उद्वेदन करते हुए मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया!

जिसके स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर धर्मवीर कुमार उर्फ चिंटू को दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाढ़ी से गिरफ्तार किया गया! तत्पश्चात चोरी किए गए आभूषण को बेलाढी के ही उदित कुमार के घर से बरामद करते हुए उदित कुमार को गिरफ्तार किया गया है! गिरफ्तारी उपरांत अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में बताया कि पूर्व में भी चोरी एवं गृह भेदन की कई कांडों को अंजाम दे चुके हैं, तथा चोरी के नगद को आपस में बांट लेते थे! गिरफ्तार अभियुक्त, धर्मवीर उर्फ़ चिंटू का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है! जो आदतन अपराधी है! उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है! अंत में कहा कि धर्मवीर कुमार उर्फ चिंटू राम, उम्र – 26 वर्ष, पिता – दिलीप राम, साकिम – बेलाढी, थाना – दाउदनगर, जिला -औरंगाबाद का निवासी है! मुन्ना कुमार, उम्र – 19 वर्ष, पिता – भुवनेश्वर शर्मा, साकिम – बेलाढ़ी, थाना – दाउदनगर, जिला – औरंगाबाद तथा उदित कुमार, उम्र – 26 वर्ष पिता – अशोक सिंह, साकिम – बेलाढ़ी, थाना – दाउदनगर, जिला – औरंगाबाद के निवासी है! जिनके पास से दो पीस चांदी का पायल, सोने का जितिया 07 पीस बरामद किया गया है! धर्मवीर कुमार उर्फ चिंटू राम का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है! दाउदनगर थाना कांड संख्या – 336 / 21 दिनांक – 25 / 06 / 2021 को भारतीय दंड विधान की धारा – 341 / 323 504 / 354 / 34 एवं 08 पॉक्सो – एक्ट दर्ज है, तथा दाउदनगर थाना कांड संख्या – 187 / 16 दिनांक – 09 / 11 / 2016 को भारतीय दंड विधान की धारा – 448 / 380 / 411 के तहत प्राथमिकी दर्ज है!