धनराज शर्मा बने भाजपा के प्रदेश मंत्री, टिकारी में किया गया भव्य स्वागत- श्रीमती सिंधु जैन..

IMG-20250616-WA0019

 

विश्वनाथ आनंद

टिकरी( बिहार)- गयाजी जिला के टिकारी में भाजपा मंत्री धनराज शर्मा को बनाए जाने पर टिकारी के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थको ने पुष्प का गुलदस्ता देकर भव्य तरीके से स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया. इस संबंध में टिकारी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री श्रीमती सिंधु जैन ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा के प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा को बनने पर टिकारी में पुष्प का गुलदस्ता देकर एवं माला पहनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थको ने भव्य तरीके से स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है. उन्होंने आगे कहा कि माननीय धनराज शर्मा को प्रदेश मंत्री भाजपा के बनने से कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में काफी उल्लास उमंग के साथ-साथ उम्मीद की किरण जगी है. उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में टिकारी में कमल जरूर खिलेगी. इस दौरान काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे.