ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के तत्वाधान में मनाया गया भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती

WhatsApp Image 2025-04-29 at 4.18.46 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)- ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी की तत्वाधान में टिकारी नगर परिषद अंतर्गत मुहल्ला रिकाबगंज सब्जी बाजार स्थित मटर शाह के ठाकुरवाड़ी प्रांगण में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की अवतरण दिवस कार्य वैशाख शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया दिनांक 29 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज भगवान परशुराम के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण सहित विशेष पूजा अर्चना स्वस्तिवाचन से किया गया। विशेष पूजन आरती शंखनाद के बाद बारी -बारी से पुष्प अर्पित करते हुए अपना- अपना परिचय दिया और मंच की दशा- दिशा और भगवान परशुराम की कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा भी किया गया। उन्होंने आगे कहा कि मंच का अनुमंडल स्तर का एक स्युंक्त खाता हो पर बल दिया गया .मंच का विस्तार अर्थात कार्यकर्ता सदस्य बनाने पर बल दिया गया।मौके पर अनुमंडलीय उपाध्यक्ष पंडित रामकृष्ण त्रिवेदी ने अपने भाषण के संबोधन में एकता पर बल देते हुए भगवान परशुराम का अनुसरण अपनाने पर बल दिया।

जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए लोगो में अनुमंडल सरक्षक पंडित गोविन्द पाठक,पंडित जितेंद्र कुमार मिश्र,पंडित संतोष पाण्डेय, पंडित भारती बाबा, पंडित आशुतोष मिश्र,रामप्रवेश राय, पंडित सुमित कुमार मिश्र,पंडित गोपाल मिश्र, पंडित निपुण कुमार मिश्र, पंडित इंदु भूषण मिश्र, पंडित ईश्वरी पांडेय, पंडित उपेन्द्र वैध पंडित टिंकू मिश्र पंडित धर्मेंद्र वैध,पंडित विनय कुमार मिश्र, पंडित मुकेश द्वेवेदी, पंडित रमाकांत मिश्र, पंडित अजय पांडेय सहित दर्जनों विप्रगण मौजूद रहे।जन्मोत्सव कार्य का मुख्य अतिथि बतौर डाक्टर जितेंद्र मिश्र जी रहे। उन्होंने अपने उदगार ब्यक्त करते एक जुटतापर बल दिया और संगठन को और धारदार बनाए जाने पर बल दिया ताकि एकता हर संभव लोगो के बदौलत बनी रहे।अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पंडित योगेंद्र वैध व संचालन अनुमंडलीय सचिव पंडित शिवबल्लभ मिश्र ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन आगत अतिथि को पंडित अभय कुमार मिश्र ने किया।