परैया खुर्द पंचायत के माँझी परिवारो ने अंचला अधिकारी कदा चार पूर्वक दिया आवेदन

WhatsApp Image 2025-04-28 at 8.24.21 PM

परैया : प्रखण्ड के परैया खुर्द पंचायत में माँझी परिवारों को रेलवे एवं सडक चौड़ीकरण में जमीन कारण सभी माँझी परिवार घर से बेघर होने के कारण समस्त माँझी परिवारों ने परैया अंचला अधिकारी को कदाचार पूर्वक लिखित आवेदन देकर विनम्र पूर्वक अनुरोध किया कि हमसब माँझी परिवार लग – भग 80 वर्षो से रहन – बसर करते आ रहे हैँ ।

लेकिन रेलवे के कार्य शुरू होने के कारण एवं सडक चौड़ीकारण में सभी माँझी समाज घर से बेघर होने के नौबत पर हैँ जिसके कारण माँझी परिवारों ने अंचला अधिकारी को लिखित आवेदन देकर जमीन कि मांग कि हैँ इस अवसर पर शांति देवी, बद्री माँझी, हुलास माँझी, बबिता देवी, सिंकी देवी, केदली देवी, गोरी देवी, प्रभा देवी, के साथ – साथ सभी माँझी परिवार रहे मौजूद ।