जन सुराज के सूत्रधार पहुँचे शेरघाटी तेज बारिश होने से बिना सम्बोधित किये लौटे वापस पटना

चंदन मिश्रा ।
शेरघाटी।उद्घोष यात्रा के दौरान रविवार की शाम शेरघाटी पहुंचे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भाषण सुनने का इंतजार कर रहे लोगों से मौसम की खराबी के कारण क्षमा मांग कर वापस पटना लौट गए।शहर के रंगलाल उच्च विद्यालय के मैदान में सभा मंच तैयार किया गया था और वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।प्रशांत किशोर के शेरघाटी पहुंचने का कार्यक्रम शाम चार बजे निर्धारित था। सड़क मार्ग से आने के कारण उनके शेरघाटी पहुंचने में करीब घंटे भर की देर हो गई। इस बीच तेज हवा के साथ बारिश भी होने लगी। बारिश में वहां मौजूद लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ उन्होंने जन समूह से भींगने के कारण उन्हें हुई तकलीफ के लिए क्षमा मांगी, और उन्हें घर लौट जाने को कहा। जन सुराज के नेता ने कहा कि भींगने से उनकी तबीयत खराब हो जाएगी।
प्रशांत किशोर ने कहा कि वह शीघ्र दोबारा उनके शहर में आएंगे और लोगों से बातचीत करेंगे। इसी क्रम में मशहूर लोक गायक राजू लहरी ने अपने साथियों के साथ संगीत प्रस्तुत कर लोगों को आनंदित भी किया। इससे पूर्व चेरकी, खंडैल, चिताब और नई बाजार में सड़क पर इकट्ठा लोगों ने प्रशांत किशोर का फूल माला से स्वागत किया। सभा मंच पर जन सुराज की स्टेट कमेटी के वरीय नेताओं के साथ गया जिला प्रभारी तजम्मुल खान, जिलाध्यक्ष रिजवान खान, गया नगर निगम के पार्षद गजेंद्र सिंह, वरीय नेता वसीम नैयर, तालकेश्वर पांडे, रामप्रसाद राम, जावेद खान संजय सिंह देवेंद्र सिंह संजीत देवी सीताराम यादव छोटन खान राजेंद्र यादव डॉक्टर जितेंद्र पासवान डॉक्टर संतोष दास डॉक्टर अजीत कुमार ।