राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति समारोह में छात्रों की काव्यपाठ प्रस्तुति – हिमांशु शेखर

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )- गया जिला के मानपुर जगजीवन महाविद्यालय गया में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति सह सम्मान समारोह के द्वितीय दिवस के अवसर पर गया जिला के पच्चीस एवं जहानाबाद के एक विद्यालय के छात्र ने भाग लिया। सभी छात्रों ने दिनकर की कविताओं का पाठ किया। छात्रों की काव्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। निर्णायक की भूमिका में महाविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने निभाई। डॉ कुमार ने अपने संबोधन ने कहा कि सभी छात्रों में अपना बेहतरीन प्रस्तुति दिया है। इस सत्र की अध्यक्षता सेवा निवृत अपर पुलिस महानिदेशक राज्यवर्धन शर्मा ने किया, संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित छात्र नेता मैक्स अवस्थी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजक हिमांशु शेखर ने किया। आयोजक श्री शेखर ने कहा कि केसपा गांव से चलकर गया शहर में आयोजन कराना एक चुनौती भरा कार्य था, लेकिन महाविद्यालय परिवार के सहयोग से यह कार्य आसान हो गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी में साहित्य का लगाव पैदा करना एवं दिनकर साहित्य को जन – जन तक पहुंचाना है। आयोजक की ओर से सभी अतिथियों एवं मीडियाकर्मियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। राज्यवर्धन शर्मा ने कहा कि अभी तक बिहार के सिर्फ तीन साहित्यकारों को साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ है। बिहारवासियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हमें साहित्य के क्षेत्र में और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति ने कहा है कि इस तरह के आयोजन के लिए महाविद्यालय सैदव तैयार रहता है। साहित्यिक आयोजन से छात्रों का सर्वागिण विकास होता है। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रकवि दिनकर के पौत्र ऋत्विक उदयन का शुभकामना संदेश सुनाया गया l प्रो राजन ने कहा दिनकर साहित्य पर और अधिक शोध की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रो सुरेश चंद्र, प्रो दीनानाथ, डॉ आचार्य शंकर, डॉ अन्नू रानी, डॉ श्यामदेव पासवान, ऋतिक रौशन, नंदनी गुप्ता, सतेंद्र नारायण, डॉ सच्चितानंद प्रेमी,प्रो राजन, अबरार आलम, संजय अथर्व, कवि मनीष मिश्र सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।