टिकारी में सड़क जाम समस्या से निजात दिलाने को लेकर नगर परिषद टिकारी के सभागार में किया गया अहम बैठक

WhatsApp Image 2025-04-26 at 8.45.48 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)- नगर परिषद टिकारी के सभागार में ठेला भेंडरों के साथ एक अहम बैठक की गई ,जिसमें बैठक में शहर के जाम को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा किया गया. चर्चा के क्रम में बात सामने आई कि अगर राज स्कूल के पीछे सार्वजनिक शौचालय के बाद से सभी ठेला एवं फुटपाथी दुकानदार अपना प्रतिष्ठान लगा लें तो शहर में जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने ठेला एवं फुटपाथी दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगों के सहयोग से ही शहर को सुंदर बनाया जा सकता है। आए दिन मुख्य बाजार, बेलहड़िया मोड़ में घंटों जाम का सामना करना पड़ता है।

मुख्य पार्षद अजहर इमाम ने स्थल का जिक्र करते हुए सामूहिक रूप से स्थल का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी, कार्यपालक पदाधिकारी टेकारी, स्वच्छता पदाधिकारी, नगर प्रबंधक के साथ वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित वर्मा, तौहीद, बिट्टू, रंजीत दर्जनों ठेला एवं फुटपाथी दुकानदारों के साथ स्थल का निरीक्षण किया एवं सभी लोगों ने एक मत से ये निर्णय लिया कि हम सभी लोग 1 मई से अपने अपने दुकान को राज स्कूल के पीछे ले जाकर संचालित किया जाएगा.