आपकी बात नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर किया गया मोहल्ला सभा

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद शहर के नगर निकाय नगर परिषद के तत्वाधान में पी. एच. इ. डी. कॉलोनी शिव मंदिर वार्ड नंबर- 8 के समीप आपका शहर, आपकी बात नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता हेतु मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी. बताते चलें कि नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के संयुक्त तत्वाधान में बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम के साथ कार्यक्रम की जा रही है.
उपस्थित महिलाओं ने संबोधित करते हुए विस्तार पूर्वक नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे.औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 8 पीएचइडी शिव मंदिर के समीप आपका शहर ,आपकी बात नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर किया गया मोहल्ला सभा.