मुख्यमंत्री उद्यमी योजना भी जिले में अच्छी प्रगति है लोगों को काफी मदद मिल रहा

मनोज कुमार ।
गया,अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग सह उद्योग विभाग बिहार सरकार श्री मिहिर कुमार सिंह द्वारा आज गया जिला पहुंचकर उद्योग विभाग एवं पथ निर्माण संबंधित जिले में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से समीक्षा की गई।बैठक में मानपुर पटवा से आए लोगों ने बताया कि वस्त्र उद्योग में मशीन का चलना अत्यंत महत्वपूर्ण है इसके लिए बिजली की पूरी व्यवस्था पटवा टोली में उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है। इसके अलावा मानपुर रंगाई नामक सरकारी भवन जो वर्तमान समय में बंद है, उसी स्थान में कपड़ा से जुड़े नए बुनकरों को प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षण केंद्र खोलने का अनुरोध किया गया है। जिससे नए कामगारों को प्रशिक्षण दिया जा सके। अपर मुख्य सचिव ने जिला उद्योग पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि बुनकर से जुड़े लोगों को पी०एन०ई०जी०पी० (pnegp) योजना के तहत मशीन क्रय कराने हेतु ऋण उपलब्ध करवाने में उनकी पूरी मदद करें ताकि यह कपड़े बुनाई से संबंधित मशीन को नए सिरे से स्थापित कर सके। जिला उद्योग पदाधिकारी ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्षों में 264 की संख्या में उद्यमियों के लिए योजना को स्वीकृत किया गया है, सभी को बैंक से राशि भी उपलब्ध करा दी गई है ताकि वह अपने मशीन को स्थापित कर सके। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना भी जिले में अच्छी प्रगति है लोगों को काफी मदद मिल रहा है।
अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग ने बलगंगा जेठीयन गेहलौर पथ के निर्माण के लिये जमीन चिन्हित करने के पश्चात विभाग को पत्र समर्पित करवाने का निर्देश ज़िला पदाधिकारी गया को दिया गया है।
प्रगति यात्रा 2025 के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पथ निर्माण विभाग के तीन योजनाओं का घोषणा किया है उसके प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई मुफस्सिल मोड पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर के समीक्षा के दौरान तेजी से विभागीय कागजी कार्यों को संपन्न करते हुए स्थल पर काम प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया है साथ ही घुघडी ताड फ्लाई ओवर के समीक्षा के दौरान तेजी से काम प्रारंभ करने का निर्देश दिए हैं गया परैया गुरारू होते हुए और औरंगाबाद रफीगंज जोड़ने वाली पथ को तेजी से काम प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा बेला पनारी सड़क को भी तेजी से निर्माण प्रारंभ करवाने को कहा है।
मोहनपुर लखैपुर सड़क को तेजी से मरम्मत करवाने का निर्देश दिया गया है। एनएच 83 जो चाकन्द बाजार होते हुए मिलिट्री कैंप ओटीए गेट नंबर 5 के समीप तक फोर लेन सड़क विस्तारीकरण किया जाना है। बताया गया कि चाकन्द- रामशिला -गोल पत्थर -समाहरणालय होते हुए गया कॉलेज- सिकरिया मोड़ होते हुए ओटीए गेट नंबर 5 के पास तक पथ निर्माण विभाग द्वारा फोरलेन सड़क में विस्तारीकरण किया जाना है, जिसका कार्य तेजी से करवाया जा रहा है।
मनसरवा नाला घुघडी ताड के समीप से विष्णुपद मंदिर पहुंच हेतु अल्टरनेटिव सड़क का निर्माण के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि सीताकुंड बायपास घुघडी ताड पूल के दोनों साइड एप्रोच पथ बनाते हुए वाहनों को पार्किंग की व्यवस्था रखी जायेगी। विदित हो कि पितृपक्ष मेला के दौरान यात्रियों को अपने वाहन को पार्किंग के लिये काफी दिक्कत होती है, जिसे लेकर सड़क के किनारे रास्ता चौड़ीकरण होने से वाहनों को पार्किंग करने में काफी सहूलियत होगी। अपर मुख्य सचिव ने आज उस स्पॉट पर जाकर भी निरीक्षण किया एवं तेजी से बनवाने का भी निर्देश दिया है ताकि इस पितृपक्ष में यात्रियों को यह सुविधा दिया जा सके।
इसके पश्चात आमस नौडीहा कसमा रोड को भी तेजी से निर्माण करवाने का निर्देश दिया है टेकरी मऊ बाईपास सड़क को भी तेजी से निर्माण करवाने को कहा है।
गया- हिसुआ- राजगीर- नालंदा- बिहार शरीफ को जोड़ने वाली सड़क जो रसलपुर आ०रो०बी० का निर्माण काफी धीमी को देखते हुए अपर मुख्य सचिव ने रसलपुर आ०रो०बी० निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है।बैठक के पश्चात अपर मुख्य सचिव द्वारा खिजर सराय में प्रस्तावित टेक्नोलॉजी सेंटर, मगध यूनिवर्सिटी, आईआईएम बोधगया का विजिट किया गया।बैठक में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम, अपर समाहर्ता राजस्व, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी सहित पटना मुख्यालय से आये वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।