मुम्बई से आ रहे ट्रेन से गिरने के बाद एक युवक कि हुई मौत

WhatsApp Image 2025-04-23 at 7.24.11 PM

परैया : थाना क्षेत्र के इंग्लिश गॉव के समीप मुम्बई से आ रहे एक 42 वर्षीए युवक कि ट्रेन से गिर कर हुई मौत, मौत के सुचना बुधवार को सुबह स्थानिए लोगो के द्वारा परैया थाना में आपातकालीन सेवा डायल 112 को दी गई, 112 के टीम घटना स्थल पर पंहुचा तो सत्य पाया जिसकी सुचना अपना परैया थाना के थाना अध्यक्ष सर्व नारायण को दी सुचना पाकर अपने पुलिस कर्मी के साथ परैया थाना के एस. आई राजेश कुमार यादव एवं ए. एस. आई बसंत कुमार श्रीवास्तव को घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे किया।

मृतक का शव पॉल संख्या 487/27 डाउन लाईन के पास गिरा पड़ा था मृतक का पहचान विन्देश्वरी राम के पुत्र संजय राम ग्राम जमुआरा, थाना नरहट, जिला नवादा के रूप में ज्ञात हुई कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी सुचना पाकर घटना स्थल पर आ पंहुचा मृतक परिजनों ने बताया कि संजय राम मुम्बई में ही रह कर काम करता था उसके बाद मृतक के परिजनों के साथ पोस्टमार्टम हेतु गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल में भेज दिया गाया ।