मग विद्वंत परिषद देव धाम के तत्वाधान में व्रत पर्व जयंती निर्णय पत्रिका का किया गया लोकार्पण

WhatsApp Image 2025-04-23 at 7.54.57 PM

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- औरंगाबाद सूर्य नारायण मंदिर सभागार औरंगाबाद में मग विद्वत परिषद देवधाम के तत्वावधान मे व्रत पर्व जयंती निर्णय पत्रिका का लोकार्पण किया गया। उक्त अवसर पर सभी जिलों एवं प्रखंडों के अधिकाधिक मग बंधुओं ने भाग लिए। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य लालभूषण मिश्र गया, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रामानुज पांडे, चाणक्य परिषद अध्यक्ष, उपेन्द्र मिश्र पत्रकार डेहरी, रामजी मिश्र लभरा पंचानपुर, विवेकानन्द मिश्र टेकारी, श्री शिववल्लभ मिश्र टेकारी, अश्विनी कुमार पाठक बोधगया, गणमान अतिथि आचार्य श्री बालमुकुंद पाठक, प्रोफेसर गोपाल मिश्र तिलैया, और उपस्थित मग बंधुओं एवं संरक्षक मंडल, अजीवनसदस्यों को परिषद कि ओर से अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।सभी मग बंधुओं ने परिषद् का विकास विस्तार एवं मग परिवार के कुरितियां को दूर करने पर प्रकाश के साथ साथ मग बंधुओं के सहयोग पर अपने अपने विचार रखे सभा प्रतिनिधित्व संरक्षक श्री गुप्तेश्वर पाठक एवं संचालन परिषद के संगठन सचिव धनंजय जयपुरी एवं परिषद् के अध्यक्ष वरिय अधिवक्ता श्री योगेश कुमार मिश्र जी ने किया।

परिषद कि ओर से उपस्थित सारे मग बंधुओं को।सभा को अध्यक्षीय भाषण श्री आचार्य लालभूषण जी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर संस्थापक सह मुख्य संरक्षक श्री गुप्तेश्वर पाठक जी, अध्यक्ष अधिवक्ता योगेश कुमार मिश्र, सचिव राजेश पाठक, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे, समाजसेवी सह ट्रस्टी अश्विनी पाठक, अनिल मिश्रा,मदन गोपाल मिश्रा, साहित्यकार विनय मामुली बुद्धि, अनुज बेचैन ,धनंजय जयपुरी,मंगलकांत मिश्रा, नागेंद्र केसरी, इंजीनियर वीरेंद्र पाठक, गौतम मिश्रा गोपाल पांडे धनंजय पांडे महाकाल मंदिर, प्रो कृष्ण कुमार मिश्रा,अजीत मिश्रा पत्रकार, शशि भूषण मिश्रा, जनार्दन मिश्रा जलज,विजय मिश्रा, मदन पाठक, सुरेश पाठक, सुनील मिश्रा, बब्लू, मिश्रा, अजीत मिश्रा अविनाश पाठक आदि सैकड़ो मग परिवार उपस्थित थे.