पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में धूमधाम से मना विश्व पृथ्वी दिवस

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्राचार्य उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बच्चों ने धूमधाम से विश्व पृथ्वी दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि नगर विकास विभाग भी विशेष स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है जिसका भी फलाफल यह है कि पृथ्वी को प्रदूषण से मुक्त कर एवं हरितिमा बढ़ाकर सभ्यता को बचे एवं मानवता स्वच्छ वातावरण में स्वांस लें।
उन्होंने इस अवसर पर बच्चों से पृथ्वी को हरा भरा करने एवं हेल्थी की अपील की। विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष का थीम है पावर प्लैनेट आवर प्लैनेट। रिन्यूएबल एनर्जी पर अपनी निर्भरता बढ़ाकर 2030 तक ट्रिपल क्लीन एनर्जी के लक्ष्य को प्राप्त कर लेना है। हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने नगर विकास विभाग के द्वारा बच्चों के बीच पृथ्वी दिवस के थीम पर चित्रकारी की प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए आभार प्रकट किए।इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आए रेणु, सोनम एवं सावन को कार्यपालक पदाधिकारी ने बुक भेंट कर सम्मानित किए।इस अवसर पर स्वच्छता पदाधिकारी आदित्य, टाऊन प्लानर निकिता एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।