बीजेपी बिहार ई. शंभू नाथ केसरी की मनाई गई 25वीं शादी वर्षगांठ.

विश्वनाथ आनंद।
टिकारी( बिहार)- गया जिला के टिकारी में बिहार प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के संरक्षक सह प्रदेश प्रभारी लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा बिहार ई. शंभू नाथ केसरी के शादी की 25वीं वर्षगांठ पर कई दिग्गज नेताओं से लेकर बुद्धिजीवी समाजसेवीयो ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से दीर्घायु होने की कामना किया. बताते चले कि भाजपा नेता ई. शंभू नाथ केसरी शादी की 25वीं वर्षगांठ
के अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना किया. एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं पुष्प का गुलदस्ता देकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते रहे. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.बिहार प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के संरक्षक सह प्रदेश प्रभारी लघु उद्योग प्रकोष्ठ बीजेपी बिहार ई. शंभू नाथ केसरी की मनाई गई 25वीं शादी वर्षगांठ.
-प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों की लगी रही ताता.