सहकारिता मंत्री ने सचिवालय कर्मियों के कल्याण हेतु कार्यरत को-ऑपरेटिव सोसाइटी के वार्षिक आम सभा का किया उद्घाटन

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार):सचिवालय एवं पटना स्थित कार्यालय के कर्मियों के कल्याण हेतु कार्यरत संस्था दी को -ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड,पटना के वार्षिक 39वें आम सभा का उद्घाटन माननीय सहकारिता मंत्री, डॉ प्रेम कुमार जी के द्वारा किया गया। माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि यह संस्था बिहार की धरोहर है। उनके द्वारा संस्था के द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों की सराहना की गई।
संस्था के मान्यक सचिव वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि बंगाल से नए प्रांत बिहार सृजन के उपरांत सन् 1912 से ही यह सोसाइटी कार्यरत है, जिसमें पटना सचिवालय, विधानमंडल, माननीय पटना उच्च न्यायालय, महाधिवक्ता कार्यालय, राजभवन इत्यादि के कर्मीगण सदस्य होते है।संस्था सभी सदस्यों के लिए विकट परिस्थिति एवं आकस्मिक स्थिति में साधरण दर पर आर्थिक सहायता पहुँचाने का कार्य करती है जिसके तहत साधारण ब्याज दर पर ₹2,00,000 के ऋण का प्रावधान है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिरंजन कुमार एवं संचालन संतोष कुमार के द्वारा किया गया। आम सभा में निदेशक मंडल के सभी डायरेक्टर सज्जन जी झा, शशिकांत कुमार, नीतीश कुमार, गुड़िया रानी सिंह, रेणुका कुमारी, अमित कुमार, कंचन कुमारी, किरण कुमारी, संध्या कुमारी एवं सैकड़ों सदस्यगण उपस्थित रहें।