मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलला के जन्मोत्सव पर पतंजलि परिवार के सदस्य गणों ने किया प्रसाद वितरण

WhatsApp Image 2025-04-05 at 9.49.20 PM

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलला जी के जन्मोत्सव पर पतंजलि परिवार सूर्य मंदिर परिसर के प्रांगण में यज्ञ एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. उक्त जानकारी पतंजलि परिवार के सदस्य विनोद कुमार ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कही. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भगवान श्री रामलला जी का जन्मोत्सव पर अपने अपने घरों में दीपक जलाने का भी कार्य करें. उन्होंने आगे कहा कि जिन भाई बंधु के पास पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के द्वारा प्रसाद स्वरूप जो जैकेट के योग शिक्षक भाइयों को उपलब्ध करवाया गया है

वह पहनकर अवश्य आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि दिनांक 6 अप्रैल 2025 को शाम 5:30 से 6:30 बजे तक आप सभी पतंजलि परिवार सादर आमंत्रित हैं .मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलला के जन्मोत्सव पर पतंजलि परिवार के सदस्य गण सूर्य मंदिर परिसर के प्रांगण में यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का आयोजन करेंगे- विनोद कुमार.