चैती नवरात्र के सातवें दिन भक्तों, श्रद्धालुओं ने माता कालरात्रि का किया पूजा अर्चना

WhatsApp Image 2025-04-04 at 4.03.58 PM

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार)- चैती नवरात्र के सातवें दिन भक्तों श्रद्धालुओं ने माता कालरात्रि का पूजा अर्चना किया. विद्वान पंडितो एवं श्रद्धालुओं भक्तों की बात सच मानी जाए तो कहना है कि माता कालरात्रि का पूजा अर्चना करने से भूत, पिचाश एवं भय से मुक्त हो जाता है. वही माता कालरात्रि मनोवांछित फलों को प्रदान करती है.