एनपीएस- यूपीएस के विरोध में 1 मई को कर्मचारी यूनियन संघ जंतर -मंतर दिल्ली मे करेंगे विशाल प्रदर्शन- वरुण पांडेय

WhatsApp Image 2025-04-04 at 3.22.50 PM

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार)- एनपीएस- यूपीएस के विरोध में कर्मचारी यूनियन संघ आगामी 1 मई 2025 को जंतर मंतर दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन करेंगे. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष वरुण पांडेय ने कही. उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन जब तक लागू नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के दिशा -निर्देश के आलोक में दिल्ली के जंतर मंतर पर 1 मई को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें सरकारी कर्मी से लेकर शिक्षक गण सहित अन्य कर्मी मौजूद रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि—

“मत समझो हमें कमजोर, हम कर्मवीरों की शान है l
पुरानी पेंशन ही नहीं सम्मान की पहचान है ll
जो हक छीना, उसे वापस लाएंगे l
एक मई को जंतर- मंतर से नया इतिहास रचाएंगे ll