चैत छठ पूजा: उगते सूर्य को अर्घ्य और मंगल कामनाएँ

WhatsApp Image 2025-04-04 at 2.34.44 PM

विशाल वैभव ।

चैत छठ पूजा के पावन अवसर पर चौथे दिन प्रातःकाल श्रद्धालु भक्तिभाव से उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। अनुष्ठान क्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा जी की माताजी, श्रीमती कला देवी जी ने भी समर्पित भाव से भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। यह अनुष्ठान गया जी के पावन भूमि पर आध्यात्मिक आस्था और सूर्य उपासना की परंपरा को दर्शाता है।सूर्य देव की उपासना कर परिवार, समाज और समस्त जगत के कल्याण की प्रार्थना की जाती है। इस अवसर पर श्रीमती कला देवी जी ने न केवल अपने परिवार और मित्रों के सुख-समृद्धि की कामना की, बल्कि गया जी के समस्त निवासियों के लिए भी निरोग एवं आनंदमय जीवन की मंगल प्रार्थना की।

इस पावन पर्व पर नवादा विधि कॉलेज के प्रिंसिपल एवं शिक्षाविद डॉ डीएन मिश्रा जी ने कहा व्रतधारियों ने कठिन तप, स्वच्छता, और आध्यात्मिक अनुशासन का पालन करते हुए भगवान सूर्य की कृपा प्राप्त करने का प्रयास किया। छठ पूजा की विशेषता यह है कि इसमें भक्तों द्वारा संपूर्ण समर्पण और निष्ठा से व्रत रखा जाता है, जिसमें चार दिनों तक कठोर नियमों का पालन किया जाता है।भगवान सूर्य ऊर्जा, स्वास्थ्य और सकारात्मकता के प्रतीक हैं। इस अवसर पर सूर्य को अर्घ्य देकर संपूर्ण मानव जाति के कल्याण, सुख-समृद्धि और निरोग जीवन की प्रार्थना की गई। यह आयोजन सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, जिसमें गया जी के अनेक श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। छठ मइया और सूर्य देव की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति और आरोग्यता बनी रहे, यही मंगल कामना की गई। इस अवसर पर परिवार के सदस्य पारिवारिक मित्रगण राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा प्रियंका मिश्रा मीना मिश्रा भागवन्ति देवी गुड़िया देवी किरण देवी बबलू गुप्ता ललन प्रसाद महेश यादव सहित अन्य।