भास्कर की नगरी देव सहित विभिन्न स्थानों के तालाब, नदियों, पर छठ व्रतियो ने डूबते सूर्य का आराधना करते हुए किया पूजा अर्चना

WhatsApp Image 2025-04-04 at 7.26.38 AM

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद स्थित भास्कर की नगरी से विख्यात देव में छठ व्रतियो ने डूबते सूर्य की आराधना करते हुए पूजा अर्चना किया. इस दौरान विद्वान पंडितों ने सूर्य के मंत्रों का उच्चारण करते हुए पूजा अर्चना कराया. वही छठ व्रततियो ने विधि विधान के अनुसार डूबते सूर्य की आराधना करते हुए पूजा अर्चना किया.

भक्तों, श्रद्धालुओं ने कहा कि सूर्य की उपासना करने से सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है. तथा सूर्य भगवान सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं. श्रद्धालु यह भी बताता है कि बिहार में सूर्य की पूजा धूमधाम एवं पवित्रता से की जाती है. ऐसे तो जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि कोन से दंडाधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती किया है. लाखों की संख्या में छठ व्रतियो ने भास्कर की नगरी देव पहुंचकर सूर्य की आराधना करते हुए पूजा अर्चना किया.