षष्ठी नवदुर्गा माता कात्यायनी की भक्तों श्रद्धालुओं ने किया पूजा अर्चना

WhatsApp Image 2025-04-04 at 7.27.47 AM

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- चैती नवरात्र के अवसर पर औरंगाबाद बिहार के भक्तों, श्रद्धालुओं ने मठ, मंदिरों एवं घरों में षष्ठी नवदुर्गा माता कात्यायनी की धूमधाम से पूजा अर्चना किया. वही भक्तों श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन करते हुए प्रसाद का वितरण किया गया. श्रद्धालु सुधा आनंद ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि माता कात्यायनी

नवदुर्गा षष्ठी का पूजा अर्चना करने से श्रद्धालु एवं भक्तभय मुक्त हो जाता है. वहीं हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है. औरंगाबाद के साइ मंदिर दुर्गा स्थान, धर्मशाला दुर्गा सेवा समिति मंदिर सहित दर्जनों स्थानों पर भक्तों श्रद्धालुओं ने विधि पूर्वक पूजा अर्चना किया. वही विद्वान पंडितो द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ पूजा पाठ कराया गया. जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय मे डूब चुका है.