चैती छठ पूजा का तीसरा दिन: संध्या अर्घ्य का विशेष अनुष्ठान

विशाल वैभव ।

चैती छठ पूजा का तीसरा दिन श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण रहा। इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा की माता जी, श्रीमती कला देवी जी ने संध्या सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। यह अनुष्ठान छठ पर्व के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, जिसमें श्रद्धालु डूबते सूर्य को जल अर्पित कर परिवार, समाज और देश की खुशहाली की प्रार्थना करते हैं।

श्रीमती कला देवी जी ने विधि-विधान से अर्घ्य समर्पित करते हुए सूर्य भगवान से यह प्रार्थना की कि सभी लोगों का जीवन सुखमय और समृद्ध हो। उन्होंने ईश्वर से यह कामना की कि देश और राज्य निरंतर प्रगति करें, हर व्यक्ति स्वस्थ और आनंदित रहे। छठी मैया की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे और समाज में शांति, प्रेम और समृद्धि का संचार हो।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे,चार दिवसीय इस महापर्व में पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन संध्या अर्घ्य होता है। अगले दिन प्रातःकाल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह व्रत संपन्न होगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा श्रद्धालुओं की आस्था और समर्पण देखकर यह स्पष्ट होता है कि छठ पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा भी है, जो हमें प्रकृति, परिवार और समाज से जोड़ती है। पूजा में सहयोग करने वालों में प्रियंका मिश्रा मीना मिश्रा गुड़िया देवी भगवती देवी किरण देवी प्रभावतीदेवी डॉ मनीष पंकज मिश्रा राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता संतोष ठाकुर बबलू गुप्ता महेश यादव ललन प्रसाद सहित परिवार के अन्य सदस्य लोग उपस्थित हुए।