छठ पूजा के अवसर पर खरना के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छठ घाट की किया सफाई

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार): -बुधवार को खरना के दिन मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने छह घाटों सहित शहर की सड़कों की सफाई किया। बता दें ये पर्व हर हिन्दू के लिए काफी पावन पर्व होता है। बड़े ही निष्ठा और नियम के साथ इसे किया जाता है, लेकिन औरंगाबाद में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो पूरे इंसानियत के लिए एक सिख है। जो धर्म के नाम पर एक दूसरे से लड़ते रहते हैं। एक दूसरे का खून भी बहा देते हैं, यहां छठ पर्व की इतना मान्यता है कि हिन्दू मुस्लिम सभी मिलकर इसे मनाते हैं। इस पर्व में साफ सफाई का खास ध्यान रखा जाता है और इसमें पिछले सालों से मुस्लिम समुदाय हिंदुओं का साथ दे रहें हैं।
मुस्लिम समुदाय के लोग झाड़ू लगाते छठ घाट पर नजर आएं। प्रकृति और संस्कृति से जुड़े इस पर्व में जिले के अदरी नदी सूर्य मंदिर घाट पर गंगा जमुनी तहजीब का रंग देखने को मिल रहा है। झाड़ू लगाते एवं साफ सफाई करते मुस्लिम समुदाय के लोग आपको यहां नजर आएं। इस महापर्व में हर कोई एक दूसरे की मदद करता है। छठ पर्व में धर्म मजहब से ऊपर उठकर मुस्लिम समुदाय के लोग निस्वार्थ भाव से पैगाम में इंसानियत के जिलाध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, हाजी अब्दुल लतीफ, मो. इम्तियाज, मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद इसरार, छोटे खान, अमन खान, अनवर आलम सहित के नेतृत्व में घाट को साफ करने में लगे रहे पिछले कई सालो से ये सभी छठ के मौके पर घाटों की साफ सफाई करने पहुंच जाते हैं ताकि जब छठ व्रतियां घाट के किनारे पहुंचे तो उन्हें कोई परेशानी न हो। छठ घाट के आसपास वाले रास्ते को भी पूरी तरह स्वच्छ बनाने में लगे हैं। साफ सफाई के माध्यम से ये सभी सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे का संदेश दे रहे हैं। भाईचारे का इससे अच्छा संदेश और क्या हो सकता है, यहां बिना किसी भेद भाव के सभी लोग मिलकर छठ पूजा मनाते हैं और छठ व्रतियों की मदद करते हैं ताकि उन्हें कोई भी परेशानी न हो। सूर्य मंदिर पूजा समिति के सदस्य उप सचिव विजय मेहता, चंद्रभान सिंह, अर्जुन राम, रामप्रवेश मेहता, राकेश कुमार, बब्लू कुमार, प्रकाश कुमार, राहुल कुमार सहित मौजूद रहे।