रामनवमी को लेकर जिलाधिकारी एसएसपी ने शेरघाटी पर पाधिकारियो के साथ किया बैठक

चंदन मिश्रा ।
विधी व्यवस्था को लेकर लगाए जायेगे सीसीटीवी कैमरे उड़ाए जायेगे ड्रोन।
शेरघाटी।प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में गया जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम गया पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में रामवमनी को लेकर पाधिकारियो के साथ बैठक आयोजित किया गया।बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी, एएसपी,शेरघाटी 2 डीएसपी, इमामगंज डीएसपी समेत विभिन्न थाना से आए थानाध्यक्ष अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शेरघाटी,डोभी, इमामगंज से आए कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान शेरघाटी,इमामगंज में होने वाले रामनवमी के त्योहार के मध्य नजर रखते हुए अधिकारियों से विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।बैठक में शेरघाटी में होने वाले रामनवमी के जुलूस पर विशेष निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे के अलावा ड्रोन से भी लोगों पर नजर रखी जाएगी।
साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी वैसे व्यक्ति नहीं बचेंगे जो आपसी सौहार्द को बिगाड़ते है,इसके लिए अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन की व्यवस्था की जाएगी साथ ही पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मजिस्ट्रेट भी तैयार रहेंगे।उक्त बैठक के दौरान एसएसपी आनंद कुमार ने भी विधि व्यवस्था को लेकर विशेष जानकारियां दी,उन्होंने कहा कि पूर्व में मामलो पर कड़ी निगरानी रखते हुए पुलिस बल तैनात रहेंगे।साथ पुलिस की गस्ती गाड़ी भी अलग अलग इलाको में घूमते रहेगी।बैठक में शामिल आमस थानाध्यक्ष, शेरघाटी,गुरुआ,डोभी,इमामगंज, डुमरिया समेत अनुमण्डल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय कुमार, भी शामिल रहे।