जिले के तरियानी प्रखंड के जेएमएस कोचिंग सेंटर हिरौता के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

गजेंद्र कुमार सिंह ।

जिले के जिला टॉपर में शामिल है दुम्मा हीरौता पंचायत के यह नाम

शिवहर—–जिला के तरियानी प्रखंड क्षेत्र के दुम्मा हीरौता पंचायत के हिरौता स्थित जय मां शारदे कोचिंग सेंटर की छात्र – छात्राओं ने 10 वीं की परीक्षा में शत- प्रतिशत सफलता प्राप्त कर जिला की टॉपर सूची में अपना नाम दर्ज कराई है। सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन काजल कुमारी का है जिसने 452 अंक, मोहम्मद आदिल, 437, मनीष कुमार 413, मोहम्मद शहजाद 382, मोहम्मद तौकीर 370, मोहम्मद साहब 378, गौतम कुमार 372, नगमा खातून 370, सलमा खातून 347,

रौनक आरा 337,रुखसार खातून 329, मोहम्मद तौफीक 324, साक्षी कुमारी 315, रूबी कुमारी 306 प्राप्त किए।टॉपर छात्र/छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय जय मां शारदे कोचिंग सेंटर के प्राचार्य गौरीशंकर कुमार,शिक्षक रंजन कुमार एवं अविनाश कुमार को दिया है।इसके साथ हीं प्राचार्य गौरी शंकर कुमार ने सभी उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।