माँ तारा देवी, केसपा में नवरात्र पूजा के अष्टमी को विशेष पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- चैती नवरात्रा के अवसर पर चारों ओर नवरात्र की धूम मची हुई है। प्रखंड अंतर्गत केसपा ग्राम स्थित माँ तारा देवी मंदिर में नवरात्र अष्टमी को विशेष पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता आया है। आज यह आयोजन सुबह ग्यारह बजे से शुरू होकर रात्रि जागरण तक चलेगा। प्रारंभ में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा माँ तारा देवी मंदिर प्रांगण में अपनी भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति दिया जाएगा एवं रात्रिकाल में कमल वास एवं अभिषेक तिवारी द्वारा दोगोला संगीत की प्रस्तुति दिया जाएगा। रात्रि में माता का श्रृंगार दर्शन करने के लिए दूर -दूर से भक्तगण आया करते हैं।माँ तारा देवी लोकआस्था का महाकेंद्र है। भक्तगण माता को भगवती का अवतार मानते है। माँ तारा देवी के स्मरण मात्र से सभी दुखों का नाश हो जाता है।

ग्रामीणों की मांग को देखते हुए इस वर्ष बिहार सरकार की ओर से मां तारा देवी महोत्सव का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है हम सभी मां तारा देवी महोत्सव का स्वागत करते हैं, लेकिन महोत्सव के द्वारा दौरान प्रशासन द्वारा माता के मंदिर को भूल जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस महोत्सव के लिए बिहार सरकार में दस लाख रुपया आवंटित किया था, लेकिन महोत्सव के दौरान माता के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी। उस ऐतिहासिक दिन भी माता पुराने वस्त्र में थी। नेताओं के वाहन फूलों से लदे हुए थे, लेकिन माँ तारा देवी के लिए कोई फूल -माला का प्रबंध नहीं था। राजकीय महोत्सव को ग्रामीण रीति -रिवाज से मनाया जाना चाहिए।