ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी अब बनेंगे प्रोफेसर साहब …….?

GmIOH0UbcAMxbMi

संजय वर्मा ।

ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी प्रोफेशर बननेवाले हैं जल्द ही————-वैसे तो शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार है और उच्चतर शिक्षा के मालिक महामहिम गवर्नर होते हैं पर जो खबर है वो यह कि ग्रामीण कार्यमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानस पिता और खुद उनके मानस पुत्र जो पूर्व में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं अभी भी शिक्षा विभाग में गहरी पैठ व पकड़ बना रखे हैं ।यूनिवर्सिटी में किसको भिसि कॉलेज में किसको प्रिंसिपल बनाना है या किस प्रिंसिपल का पावर सीज करना है यह सब चौधरी जी के दाएं हाथ का खेल है ।

कहा जाता है कि राज्य के सभी यूनिवर्सिटी के भिसि इनके जेब मे है तभी तो मंत्री जी ने खटाखट पीएचडी कर ली और अब बिना विज्ञापन के डिलीट कर रहे है और फिर मंत्री जी जल्द ही प्रोफेशर भी बन जायेंगें । इनकी सांसद पुत्री भी पीएचडी की पिता पुत्री को पीएचडी की डिग्री बड़ी आसानी से मगध यूनिवर्सिटी से मिली जिसके वीसी एसपी शाही है । मंत्री जी और शाही जी का सम्बंध किसी से छिपा भी नही हैं खैर मंत्री जी के भावी प्रोफेशर बनने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ।

(नोट-यह लेखक के निजी विचार हैं न्यूज मंच इस खबर की पुष्टि नहीं करता है और हम इस कंटेंट के लिये जिम्मेदार भी नहीं हैं  )