बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में शिक्षा की स्थिति बेहतर हुआ है – आर्यन सिंह पटेल

विश्वनाथ आनंद।
गया( बिहार )-गया जिला जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला सचिव आर्यन सिंह पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि वर्ष 2005 जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सत्ता को संभाला तब से उन्होंने पूरी गंभीरता से शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए काम करना शुरू किया। विद्यालयों के भवन निर्माण से लेकर बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाने तक की व्यवस्था की। बच्चों के बेसिक जरूरतों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पूरा करने का काम किया।

जैसे योजना, साइकिल योजाना एवं छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित किया। बच्चों के उच्च शिक्षा की वितीय बाधा को दूर करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लेकर आए। युवाओं के लिए आर्थिक मदद की व्यवस्था की। श्री पटेल ने कहा कि नौकरी के लिए लगातार बहालियों के माध्यम से सरकारी नौकरी देने का काम हो रहा है। श्री पटेल ने कहा कि उद्योग लगाने के लिए दस लाख दिया जा रहा है उसमे पांच लाख अनुदान है। मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना के माध्यम से 94 लाख चिन्हित गरीब परिवारों के स्वरोजगार के लिए 2-2 लाख की राशि का इंतजाम कर दिया गया है।