कर्पूरी ठाकुर जातीय नहीं जनाधार वाले आदर्श राजनेता थे-डॉक्टर विवेकानंद मिश्र

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- गया जिला स्थित डॉक्टर विवेकानंद पथ गोल बागीचा गया मे कौटिल्य मंच एवं भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि समारोह मनाया गया.इस अवसर पर महासभा एवं मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विवेकानंद मिश्र ने लोगोंको सम्बोधित करते हुए कहा कि वे सचमुच में जनायक थे। कर्पूरी ठाकुर जी का संपूर्ण जीवन ही प्रेरणादायी है। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व में व्यावहारिक समाजवादी नेता की झलक थी। सम्माननीय साहित्यकार आचार्य राधा मोहन मिश्र माधव ने कहा की झोपड़ी में जन्म से मृत्यु तक रहने वाले आदर्श राजनेता की पहचान थी। वर्तमान राजनीतिकों के साथ राजनीतिज्ञों केसाथ समाज के प्रबुद्ध वर्ग को इन्होंने सलाह दी कि उनके बताएं मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। उनसे प्रेरणा लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रसिध्द नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कर्नल अशोक कुमार झा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर राष्ट्रीय आंदोलन के महान सेनानी, एक, सफल राजनीतिज्ञ और कुशल प्रशासक थे।

एक कर्तव्यनिष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में उनका इतिहास बना।डॉक्टर रविंद्र कुमार ने कहा कि उल्लेखनीय है कि वे राजनीति में सामाजिक न्याय के बदलाव के प्रबल पक्षधर रहे। सोशलिस्ट पार्टी से जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रथम सांसद के रूप पं. बिगेश्वर मिश्र जैसे कर्मठ, त्यागी, तपस्वी राजनेता का सहयोग उन्हें सदैव प्राप्त हुआ। महासभा के वरिष्ठ नेता अमरनाथ पांडेय ने कहा कि कर्पूरी जी ने जातिवादी राजनीति को चुनौती देकर लगातार दो बार मुख्यमंत्री पद पर बिहार सरकार का प्रतिनिधित्व किया और जनाधार बाले प्रथम पंक्ति के नेताओं में अपना नाम दर्ज करवाया।आचार्य अजय मिश्र ने कहा कि उनकी शिक्षानीति, छात्रों के पाठ्यक्रम से इंग्लिश हटने के कारण ही शिक्षा से उपेक्षित, दलित, पिछड़े, अगलड़े छात्रों को जो इंग्लिश के अनिवार्य होने के कारण माध्यमिक बोर्ड से आगे नहीं बढ़ पाते थे, उनके लिए वरदान साबित हुई।
जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने बालो में क़ुतुबीया खातून लखन यादव सूबेदार सिंह डॉ अनीता पाठक कुमारी ज्योति मिश्रा अधिवक्ता पूनम कुमारी देव कुमार ठाकुर गुप्तेश्वर ठाकुर दो मंटू मिश्रा रणजीत पाठक पवन मिश्र फूल कुमारी हसरत खातून नीरज वर्मा शंभू गिरी सुनील कुमार गिरी प्रियंका मिश्रा तरन्नुम महजबी खातून मोहम्मद सद्दाम इरशाद मृदुल मिश्रा मीना देवी वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद बाबू अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार पाठक दीपक पाठक विश्वजीत चक्रवर्ती प्रियांशु मिश्रा देवेंद्र नाथ मिश्रा देवेंद्र पाठक धन्यवाद ज्ञापित राजीव नयन पांडेय ने किया