विश्वामित्र सेना अब प्रदेश में चुनौति देने को है तैयार-राजकुमार चौबे

संवाददाता ।
चौसा । बिहार में अब विश्वामित्र सेना अपने अधिकार के लिये सङकों पर उतर चुकी है और जल्द ही बिहार के हरेक जिले में इसका कार्यालय खोला जायेगा ।बक्सर के चौसा में सनातन सम्मान समारोह में एक आयोजन के दौरान ये बाते सेना के संरक्षक राजकुमार चौबे ने कहीं। दरअसल में राजकुमार चौबे विश्वामित्र की धरती बक्सर में ही विश्वामित्र की उपेक्षा को लेकर यह प्रण लिया है
कि जबतक प्रभु श्री राम की तरह उनके गुरु विश्वामित्र को भी उनके जगह पर स्थापित नहीं किया जायेगा तब तक वे चैन की सांस नहीं लेगे। इस मौके पर जानेमाने प्रभु राम कथा वाचक और बिहार के जानेमाने पत्रकार श्री राजीव जी ने राम कथा कर सनातन को सबसे बङी संस्कृति बताया और विश्वामित्र सेना के इस प्रयास की सराहना की । विश्वामित्र सेना का व्यापक रुप जल्द ही आपको पूरे प्रदेश सहित देश स्तर पर देखने को मिलेगा ।