गया केन्द्रीय कारा का नामकरण शहीद बैकुण्ठ शुक्ल केन्द्रीय कारा करने की वर्षों पुरानी मांग को अविलंब पूरा करे मुख्यमंत्री

WhatsApp Image 2025-02-13 at 6.31.47 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर गया आने पर गयावासियों ने महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिवीर योद्धा शहीद बैकुण्ठ शुक्ल के नाम पर गया केन्द्रीय कारा का नामकरण करने की वर्षो पुरानी मांग को अविलंब पूरा कराने हेतु आवाज बुलंद किया है ।आज बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, विपिन बिहारी सिन्हा, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, टिंकू गिरी, रणजीत वानभट्ट , अमित कुमार, गजेंद्र सिंह, अरविंद शर्मा, अमरजीत कुमार आदि ने गया केन्द्रीय कारा, गया, अनुग्रह पूरी कॉलोनी स्थित शहीद बैकुण्ठ शुक्ल पार्क तथा गांधी मैदान स्थित शहीद बैकुण्ठ शुक्ल गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर गया आए सूबे के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई की जिस प्रकार मुजफ्फरपुर केन्द्रीय कारा में ब्रिटिश हुकूमत द्वारा खुदी राम बोस को फांसी की सजा होने के कारण इसका नामकरण शहीद खुदी राम बोस केन्द्रीय कारा है।

तो भागलपुर केन्द्रीय कारा में शहीद जुबा साहनी को फांसी मिलने के कारण इसका नामकरण जुबा साहनी केन्द्रीय कारा भागलपुर किया गया उसी तरह गया केन्द्रीय कारा में शहीद बैकुण्ठ शुक्ल को फांसी होने के कारण इसका नामकरण भी शहीद बैकुण्ठ शुक्ल केंद्रीय कारा गया होना नितांत आवश्यक है, ताकि देश के युवा यह जान सके कि शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की फांसी में इकबालिया गवाह बने फानीनदर नाथ घोष को मौत की नींद सुलाने वाले बैकुण्ठ शुक्ल को 14 मई 1934 को इन्हें गया केन्द्रीय कारा में फांसी की सजा दी गई थी,परंतु अभी तक इसका नामकरण शहीद बैकुण्ठ शुक्ल केंद्रीय कारा गया नहीं होने से आमजन में बेहद निराशा है.नेताओ ने कहा कि इसके अलावे गया शहर के अनुग्रह पूरी कॉलोनी स्थित शहीद बैकुण्ठ शुक्ल पार्क में इनके आदम कद प्रतिमा लगाने का अनापत्ति प्रमाणपत्र राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया है, तो दुसरी ओर गया गांधी मैदान के पूर्वी- दक्षिणी छोर पर स्थित शहीद बैकुण्ठ शुक्ल गेट का भी जीर्णोद्धार नहीं हुआ है.नेताओ ने कहा कि इसके लिए स्थानीय विधान पार्षद अशफ़ाक अहमद द्वारा अनुसनशीत शहीद बैकुण्ठ शुक्ल पार्क के सौंदर्यीकरण, प्रतिमा लगाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति का फाइल इधर, उधर घूम रहा है।नेताओ ने मुख्यमंत्री से महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर योद्धा शहीद बैकुण्ठ शुक्ल के नाम पर गया केन्द्रीय कारा का नामकरण कराने, शहीद बैकुण्ठ शुक्ल पार्क में इनकी आदम कद प्रतिमा लगवाने, गया गांधी मैदान स्थित शहीद बैकुण्ठ शुक्ल गेट का जीर्णोद्धार कराने की मांग किया है।

You may have missed

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के 01 व्हीलर रोड स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने की। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पार्टी के संस्थापक पद्मभूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी माननीय सांसद जमुई श्री अरुण भारती जी को शॉल पाग और तलवार भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में पार्टी द्वारा 10 सूत्री प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के प्रति अभार जताया और कहा कि पार्टी आज जिस मुकाम पर है उसका श्रेय आप सभी को जाता है। पार्टी में कार्यकर्ताओं का सदैय सम्मान हमारी पहली प्राथमिकता होगी। जिनके बदौलत आज पार्टी पहले से काफी सशक्त और मजबुत हुई है। कार्यक्रम के पश्चात पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरूण भारती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान को दलितों के नेता की जगह बहुजन के नेता के रूप में स्थापित किया जायेगा। श्री भारती ने राहुल गांधी के बिहार आगमन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी बिहार घूमने आते है। जिस तरह राहुल गांधी जी दरभंगा के दलित छात्रावास में जाकर सिर्फ फोटो सेशन कराकर दलितों के प्रति संवेदनशील होने का ढोंग रचते है। वहीं जहानाबाद के पास मखदुमपुर में जहां दलितों के साथ उत्पीड़न की घटना घटी है, वहां वे जाना जरूरी नही समझते इससे समझा जा सकता है कि दलितों वे कितने हितैषी है। बैठक में पारित सभी प्रस्ताव न केवल पार्टी की राजनीतिक दिशा को स्पष्ट करते हैं, बल्कि सामाजिक न्याय, राष्ट्रहित, बहुजन नेतृत्व, संविधानवाद एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक, पद्मभुषण स्व0 राम विलास पासवान जी की विरासत को सम्मान देने की हमारी प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करते हैं। निम्नलिखित प्रस्ताव बिहार प्रदेश के प्रभारी सह जमुई सांसद माननीय श्री अरूण भारती जी एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री राजू तिवारी जी के द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्ताव पेश और पारित किया गया। ग़रीब और पिछड़े वर्गों के सामाजिक-आर्थिक अधिकारों की रक्षा, भारत की सशस्त्र सेनाओं को सम्मान और समर्थन, वामपंथी अराजकता का विरोध, बहुजन-भीम समाज के बड़े नेता के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री माननीय श्री चिराग पासवान जी की सक्रिय भागीदारी और भविष्य की जिम्मेदारी, “बहुजन-भीम संकल्प समागम” का आयोजन, बिहार विधानसभा चुनाव 2025-लोजपा(रामविलास) की स्वतंत्र पहचान के साथ भागीदारी, गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम “भगवान बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा” किया जाए, निजी क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान किया जाए, स्व. श्री राम विलास पासवान जी को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान किया जाए, स्व0 राम विलास पासवान जी की प्रतिमा संविधान सदन में स्थापित की जाए, उपरोक्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में ध्वनि मत से पारित किया गया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के संसदीय बोर्ड हुलास पांडे राष्ट्रीय महासचिव शंकर झा बाबा सत्यानंद शर्मा कृष्ण कुमार सिंह डॉ शाहनवाज अहमद कैफी राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पासवान छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी रंजन मिश्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना झारखंड के चतरा विधायक जनार्दन पासवान पूर्व विधायक श्याम देव पासवान सुरेंद्र विवेक वेद प्रकाश पांडे सुरेंद्र ठाकुर सलीम साहिल रविशंकर पासवान, परशुराम पासवान प्रिंस मृणाल मनोज कुमार, शंकर शर्मा, बी एन सिंह नरेश प्रसाद सिंह शोभा सिंह पासवान रामप्रवेश यादव डॉ अजय इंदू कश्यप अमित कुमार रानू प्रकाश चंद्रा इंदिरा सिंह रानी कुमारी प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र यादव कुमार सौरभ सिंह दिनेश राज, अनुपम पासवान, पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान निशांत मिश्रा समेत पार्टी के सभी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महासचिव प्रदेश सचिव सभी जिलों के जिला अध्यक्ष मौजूद थे। राजेश भट्ट मुख्य प्रदेश प्रवक्ता