गया केन्द्रीय कारा का नामकरण शहीद बैकुण्ठ शुक्ल केन्द्रीय कारा करने की वर्षों पुरानी मांग को अविलंब पूरा करे मुख्यमंत्री

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर गया आने पर गयावासियों ने महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिवीर योद्धा शहीद बैकुण्ठ शुक्ल के नाम पर गया केन्द्रीय कारा का नामकरण करने की वर्षो पुरानी मांग को अविलंब पूरा कराने हेतु आवाज बुलंद किया है ।आज बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, विपिन बिहारी सिन्हा, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, टिंकू गिरी, रणजीत वानभट्ट , अमित कुमार, गजेंद्र सिंह, अरविंद शर्मा, अमरजीत कुमार आदि ने गया केन्द्रीय कारा, गया, अनुग्रह पूरी कॉलोनी स्थित शहीद बैकुण्ठ शुक्ल पार्क तथा गांधी मैदान स्थित शहीद बैकुण्ठ शुक्ल गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर गया आए सूबे के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई की जिस प्रकार मुजफ्फरपुर केन्द्रीय कारा में ब्रिटिश हुकूमत द्वारा खुदी राम बोस को फांसी की सजा होने के कारण इसका नामकरण शहीद खुदी राम बोस केन्द्रीय कारा है।

तो भागलपुर केन्द्रीय कारा में शहीद जुबा साहनी को फांसी मिलने के कारण इसका नामकरण जुबा साहनी केन्द्रीय कारा भागलपुर किया गया उसी तरह गया केन्द्रीय कारा में शहीद बैकुण्ठ शुक्ल को फांसी होने के कारण इसका नामकरण भी शहीद बैकुण्ठ शुक्ल केंद्रीय कारा गया होना नितांत आवश्यक है, ताकि देश के युवा यह जान सके कि शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की फांसी में इकबालिया गवाह बने फानीनदर नाथ घोष को मौत की नींद सुलाने वाले बैकुण्ठ शुक्ल को 14 मई 1934 को इन्हें गया केन्द्रीय कारा में फांसी की सजा दी गई थी,परंतु अभी तक इसका नामकरण शहीद बैकुण्ठ शुक्ल केंद्रीय कारा गया नहीं होने से आमजन में बेहद निराशा है.नेताओ ने कहा कि इसके अलावे गया शहर के अनुग्रह पूरी कॉलोनी स्थित शहीद बैकुण्ठ शुक्ल पार्क में इनके आदम कद प्रतिमा लगाने का अनापत्ति प्रमाणपत्र राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया है, तो दुसरी ओर गया गांधी मैदान के पूर्वी- दक्षिणी छोर पर स्थित शहीद बैकुण्ठ शुक्ल गेट का भी जीर्णोद्धार नहीं हुआ है.नेताओ ने कहा कि इसके लिए स्थानीय विधान पार्षद अशफ़ाक अहमद द्वारा अनुसनशीत शहीद बैकुण्ठ शुक्ल पार्क के सौंदर्यीकरण, प्रतिमा लगाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति का फाइल इधर, उधर घूम रहा है।नेताओ ने मुख्यमंत्री से महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर योद्धा शहीद बैकुण्ठ शुक्ल के नाम पर गया केन्द्रीय कारा का नामकरण कराने, शहीद बैकुण्ठ शुक्ल पार्क में इनकी आदम कद प्रतिमा लगवाने, गया गांधी मैदान स्थित शहीद बैकुण्ठ शुक्ल गेट का जीर्णोद्धार कराने की मांग किया है।