नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद में कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार के औरंगाबाद में प्रगति यात्रा के दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. बताते चलें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद पहुंचे जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बुके एवं फूल की गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

तथा मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद के लिए 554 करोड रुपए की सौगात 195 योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने उद्घाटन के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड स्थित देव भास्कर की नगरी देव मे छठ पूजा से पहले रिंग रोड निर्माण, पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज, आद्री नदी के घाटों को सौंदर्यकरण एवं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य किया जाएगा. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किया गया था.