पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों ने परीक्षा पे चर्चा का किया अवलोकन

WhatsApp Image 2025-02-10 at 7.33.16 PM

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय के स्मार्ट लर्निंग सेंटर में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण को प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में गंभीरता से अवलोकन एवं श्रवण किया। प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों ने प्रधानमंत्री जी से नेतृत्व क्षमता एवं कठिन मुद्दे को सरलता से समाधान करने के गुर सीखे। उन्होंने लीडर्स के लिए भी कई सूत्र बताया कि कैसे टीमवर्क की संस्कृति से कार्यस्थल पर बेहतर परिणाम लाए जा सकते हैं।

जहां कम वहां हम के मंत्र से तो साथी कर्मियों में उमंग लाया जा सकता है। पेरेंट्स को भी नसीहत दिया गया कि आरम्भ से ही बच्चों की दिलचस्पी जाने एवं उन्हें उसी क्षेत्र में सशक्त करें।साथ ही खुद से कंपटीशन करने को कहा। आसन्न बोर्ड परीक्षा के मद्दे नजर प्रसारित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बेहद इंपॉर्टेंट बताया एवं कहा कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले बच्चे खानपान, लाइफस्टाइल, पढ़ाई से जुड़े स्ट्रेस के प्रति स्वस्थ दृष्टिकोण रखें।