गया अनुग्रह नारायण रोड स्थित दुबे आश्रम में कांग्रेसी नेताओं ने मनाया राजेश पायलट की 80 वीं जयंती

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत-पाक युद्ध में भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में बहुमूल्य योगदान देने वाले राजेश पायलट की 80 वीं जयंती गया के स्थानीय अनुग्रह नारायण रोड स्थित दुबे आश्रम में मनाई गई।सर्वप्रथम स्व राजेश पायलट के चित्र पर माल्यार्पण के पाश्चात्य उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, मिथिलेश सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, विनोद कुमार सिन्हा, राजेंद्र विश्वकर्मा, रूपेश चौधरी, शिव कुमार चौरसिया, अशोक राम, कृष्ण कानू, अजय सिंह, केशव पंडा, आदि ने कहा कि राजेश पायलट 1971 में भारत- पाक युद्ध में भारतीय वायु सेना के तरफ से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।परंतु जन सेवा की भावना से प्रेरित होकर वायु सेना से इस्तीफा देकर राजनीति में प्रवेश किया था।

सन 1980 में राजस्थान के भरतपुर से सांसद चुनने के बाद 1984,1991, 1996 1998,एवं 1999 दौसा से सांसद चुने गए।नेताओ ने कहा कि वे कभी चुनाव नहीं हारते हुए, काफी अल्प आयु 55 वर्ष में ही एक दुर्घटना में इनकी मृत्यु हो गई।आज उनके होनहार सुपुत्र सचिन पायलट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकप्रिय नेता के साथ-साथ राजस्थान सरकार पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा अभी मौजूदा विधायक के रूप में राजेश पायलट के नक्शे कदम पर चल कर उनके कार्यो को गति देने का काम कर रहे हैं।