टिकारी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा में प्रचंड जीत पर भांगड़ा बाजा बजाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न .

WhatsApp Image 2025-02-08 at 20.31.00

विश्वनाथ आनंद
टिकारी (बिहार)- भारतीय जनता पार्टी टिकारी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आई परिणाम के बाद टिकारी के मुख्य सड़क दुर्गास्थान से बेलहड़िया मोड़ तक भागड़ा बाजा के साथ जश्न मनाया. वही एक दूसरे को गुलाल अबीर एवं मिठाई खिलाते हुए स्थानीय कार्यकर्ताओ ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र भाई मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदावाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद की नारा बुलंद करती नजर आए। मौके पर नगर टिकारी अध्यक्ष मुकेश जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता, गणेश प्रसाद, पुष्पा चौरसिया,सहित वरीय भाजपा नेता शशि प्रियदर्शी, महिला नेत्री सिंधु जैन, माया सिंह, पूर्व महामंत्री शिव बल्लभ मिश्र,, मनोज गुप्ता, प्रभात गुप्ता, पूर्व महामंत्री प्रभाष आनंद राजकुमार पासवान, अर्जुन सिंह, अरुण प्रियदर्शी, दीपक वर्मा, गुड्डू जी, प्रिंस कुमार, लक्ष्मी कुशवाहा जेडीयू, रमेश दास, किशोर रावत, सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिति रही.