संगीत विभागाध्यक्ष डॉ नूतन कुमारी की सेवानिवृत्ति पर जीबीएम कॉलेज परिवार ने दीं शुभकामनाएँ

WhatsApp Image 2025-01-31 at 6.57.01 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )-गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी की उपस्थिति में कॉलेज की संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. नूतन कुमारी की मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में 40 वर्षों की सेवा के उपरांत हुई सेवानिवृत्ति पर कॉलेज के प्रोफेसरों एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने भावविभोर होकर विदाई दी। कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि डॉ नूतन कुमारी ने मगध विश्वविद्यालय में 2 नवंबर, 1984 को योगदान दिया था। उनकी प्रथम नियुक्ति डालमिया नगर, कॉलेज में हुई थी।

1 जून, 2012 से लेकर 31 जनवरी, 2025 तक उन्होंने गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में 12 वर्षों से अधिक समय तक संगीत प्राध्यापिका के रूप में योगदान दिया। डॉ नूतन कुमारी द्वारा कॉलेज में दिये गये समर्पित योगदान हेतु समस्त महाविद्यालय परिवार ने उनके प्रति हार्दिक कृतज्ञता प्रकट की। कॉलेज परिवार ने पुष्पगुच्छ प्रदान करके उनका सामूहिक अभिनंदन किया।डॉ. बाउरी ने समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ नूतन कुमारी की सेवानिवृत्ति पर उनके स्वस्थ और मंगलमय जीवन की कामना की। नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी ने कहा कि डॉ नूतन कुमारी की सेवानिवृत्ति पर कॉलेज परिवार द्वारा फरवरी माह में सेवानिवृत्ति तथा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जायेगा।