गांधी संसार में सबसे लोकप्रिय व्यक्तित्व-डॉक्टर विवेकानंद मिश्र

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )- गयाजी धाम डॉक्टर विवेकानंद पथ स्थित आयुर्वेद चिकित्सा भवन में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किएl भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा एवं कौटिल्य मंच के द्वारा आयोजित पुण्यतिथि पर महासभा एवं मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विवेकानंद मिश्र ने महात्मा गांधी को विश्व का सबसे लोकप्रिय व्यक्तित्व बतायाl उन्होंने स्वरचित एक कविता के कुछ पंक्तियां सुनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘गांधी के सपनों का भारत उल्टा कर दिखलाए, रामराज लाने वाले रावण से हाथ मिलाए’ डॉ मिश्र ने आगे कहा कि मनुष्य मनुष्यता और दुनिया को बचाने के लिए गांधी के अहिंसा को जीवन का मूल सूत्र बनाना होगाl सम्मानित साहित्यकार आचार्य राधा मोहन मिश्रा ने कहा कि आज गांधी गांव गरीब और स्वराज में गांधी की सोच ही आगे बढ़ रहे हैंl गांधी जी पूर्व की तुलना में अधिक जीवंत है .

मंच एवं महासभा के वरिष्ठ सदस्य अमरनाथ पांडेय ने कहा कि हमे गांधी के संवाद और सहिष्णुता के सिद्धांत को अपनाना पड़ेगाl समाजसेवी श्वेता पांडेय ने कहा कि भारत में गांव गंगा और गीता संस्कृति चिंतन की अवधारणा को आगे बढ़ते हुए देश देख रहा हैl ज्योतिष शिक्षा एवं शोध संस्थान के निदेशक डॉ ज्ञानेश भारद्वाज ने कहा कि आज धार्मिक उन्माद को नियंत्रित करने की सबसे बड़ी आवश्यकता हैl श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से आचार्य अभय पाठक, बबलू बाबा ,रंजीत पाठक ,डॉक्टर मृदुला मिश्रा, रूपेश कुमार, दीपक पाठक,, आनंद कुमार सिंह उत्तम कुमार पाठक, सुरेंद्र कुमार पाठक, मोना ,सविता अवस्थी ,दिलकश बेगम ,तरन्नुम तारा ,तसलीम नाज, विजय यादव ,अलका श्रीवास्तव ,कुमारी नीरू, पुष्पा गुप्ता ,शंभू गिरी, निरज वर्मा, समीम कौशल, नीलम देवी ,विशाल कुमार, रत्नेश कुमार, रोशन कुमार, रीता पाठक ,अनुपम ,मेधा मिश्रा, संगीता देवी ,पूजा कुमारी ,संदीप कुमार चौधरी का नाम शामिल है.