सत्य अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय, नूतन नगर में सत्य अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष ‘पंकज ‘ मिश्रा सहित संगठन के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। सभा की शुरुआत गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके की गई।इस अवसर पर डॉ. मनीष ‘पंकज ‘ मिश्रा ने गांधी जी के विचारों और उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि बापू ने अपने जीवन में सत्य, अहिंसा और मानवता के मार्ग पर चलते हुए भारत को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि गांधी जी का जीवन हमें सिखाता है कि शांति और प्रेम के माध्यम से किसी भी कठिनाई को दूर किया जा सकता है।गांधी जी के विचार और अधिक प्रासंगिकहोजातेहैंउनकेसिद्धांतहमेंमानवाधिकारों की रक्षा करने और समाज में समानता लाने की प्रेरणा देते हैं। संगठन के अन्य सदस्यों ने भी गांधी जी के आदर्शों को अपनाने और उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। अंत में 2 मिनट का मौन रखा गया आज के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह सुनील बंबईया संजय यादव सुनील सिंह महेश यादव मंटू कुमार बबलू गुप्ता कुंदन सिंह सहित अन्य लोग।