सीढ पंचायत में ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )-अतरी प्रखंड के सीढ़ पंचायत सरकार भवन में सोमवार के दिन ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम किया गया जिसका अध्यक्षता सीढ पंचायत के मुखिया अरुण यादव ने किया।ग्राम सभा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपनी अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिसका बारी बारी से मुखिया जी ने सबकी समस्या को सुन कर समाधान किया गया।
ग्राम सभा में जौव कार्ड, आवास योजना, वृद्ध पेंशन एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित अधिकारीगण रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मनरेगा ऑडिटर, मनरेगा आपरेटर ,प्रखंड ऑपरेटर उपस्थित हुए जिसमें बारी बारी से अधिकारीगण अपनी अपनी बातों को जनता के बीच में रखें मौके पर मौजुद ग्रामीण जनता अनुज चौधरी,टीटू यादव, सरुण यादव,उमेश मांझी,संजू देवी,शांति देवी,शमीम अंसारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।